साइबर क्राइम पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 2.49 लाख़ करवाए वापस…

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के आदेशानुसार कार्यालय साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध के 10 आवेदको के कुल 249000.00 रुपये वापस कराने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

अपराध व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश -निर्देश के तहत प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 वैभव मिश्रा मय टीम के द्वारा दिनांक-15.07.2022 से अब तक कुल 10 ऑफलाइन/ऑनलाईन आवेदक के प्राप्त प्रार्थाना पत्रो पर कार्यवाही करते हुए कुल-रूपये 249000.00 वापस कराया गया है।

रोहन प्रमोद बोत्रे, पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर

इन शिकायतकर्ताओं के वापस हुए पैसे

1- अखिलेश बिन्द पुत्र छन्नू बिन्द निवासी सौरी थाना शादियाबाद, वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.50000.00

2- अर्पित सिंह कुशवाहा पुत्र श्री राम हंस कुशवाहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुरवापस करायी गयी कुल धनराशिरू.10000.00

3- रामयश यादव पुत्र श्री रामलच्छन यादव थाना भुडकुडा वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.30000.00

4- जय प्रकाश पाण्डेय निवासी थाना भुडकुडा वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.60000.00

5- जय प्रकाश श्री वास्तव निवासी शादियाबाद वापस करायी गयी कुल धनराशि रू. 10000.00

6- शैलेन्द्र यादव निवासी थाना सैदपुरवापस करायी गयी कुल धनराशिरू.5000.00

7- श्रवण कुमार पुत्र सीताराम निवासी गौराखास जखनिया गाजीपुर कुल वापस करायी गयी धनराशि 30000.00

8- योगेन्द्र यादव पुत्र जयश्री सिंह यादव निवासी थाना नन्दगंज वापस करायी गयी धनराशि 10000.00

9- मिथिलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र राम निवासी थाना सैदपुर वापस करायी गयी धनराशि 24000.00

10- सुबाष राजभर पुत्र हरदेव राजभर थाना दुल्लहपुर वापस करायी गयी धनराशि 20000.00

धनराशि वापस कराने वाली पुलिस टीम-

1- उ0नि0 वैभव मिश्रा प्रभारी साइबर सेल,गाजीपुर।
2- का0 मुकेश कुमार साइबर सेल,गाजीपुर।
3- का0 राजकुमार साइबर सेल,गाजीपुर।
4- का0 विकास श्रीवास्तव साइबर सेल,गाजीपुर।
5- का0 शिव प्रकाश यादव साइबर सेल गाजीपुर ।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading