गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के आदेशानुसार कार्यालय साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध के 10 आवेदको के कुल 249000.00 रुपये वापस कराने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
अपराध व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश -निर्देश के तहत प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 वैभव मिश्रा मय टीम के द्वारा दिनांक-15.07.2022 से अब तक कुल 10 ऑफलाइन/ऑनलाईन आवेदक के प्राप्त प्रार्थाना पत्रो पर कार्यवाही करते हुए कुल-रूपये 249000.00 वापस कराया गया है।
इन शिकायतकर्ताओं के वापस हुए पैसे
1- अखिलेश बिन्द पुत्र छन्नू बिन्द निवासी सौरी थाना शादियाबाद, वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.50000.00
2- अर्पित सिंह कुशवाहा पुत्र श्री राम हंस कुशवाहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुरवापस करायी गयी कुल धनराशिरू.10000.00
3- रामयश यादव पुत्र श्री रामलच्छन यादव थाना भुडकुडा वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.30000.00
4- जय प्रकाश पाण्डेय निवासी थाना भुडकुडा वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.60000.00
5- जय प्रकाश श्री वास्तव निवासी शादियाबाद वापस करायी गयी कुल धनराशि रू. 10000.00
6- शैलेन्द्र यादव निवासी थाना सैदपुरवापस करायी गयी कुल धनराशिरू.5000.00
7- श्रवण कुमार पुत्र सीताराम निवासी गौराखास जखनिया गाजीपुर कुल वापस करायी गयी धनराशि 30000.00
8- योगेन्द्र यादव पुत्र जयश्री सिंह यादव निवासी थाना नन्दगंज वापस करायी गयी धनराशि 10000.00
9- मिथिलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र राम निवासी थाना सैदपुर वापस करायी गयी धनराशि 24000.00
10- सुबाष राजभर पुत्र हरदेव राजभर थाना दुल्लहपुर वापस करायी गयी धनराशि 20000.00
धनराशि वापस कराने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 वैभव मिश्रा प्रभारी साइबर सेल,गाजीपुर।
2- का0 मुकेश कुमार साइबर सेल,गाजीपुर।
3- का0 राजकुमार साइबर सेल,गाजीपुर।
4- का0 विकास श्रीवास्तव साइबर सेल,गाजीपुर।
5- का0 शिव प्रकाश यादव साइबर सेल गाजीपुर ।