रिपोर्ट: हसीन अंसारी
गाजीपुर (Ghazipur) में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) का आयोजन भक्तिभाव और श्रद्धा के माहौल में किया गया। जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। व्रती महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से भगवान सूर्य और छठ देवी की पूजा-अर्चना की। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगलकामना की।
गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़:
छठ पर्व के अवसर पर गाजीपुर के सभी प्रमुख गंगा घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। लोगों ने परंपरागत तरीके से पूजन किया। महिलाएं पीले और नारंगी रंग की साड़ियों में सजीं, सिर पर टोकरी में प्रसाद और फल रखकर जल में खड़ी होकर सूर्य देव को अर्घ्य दे रही थीं। घाटों पर भक्तिमय गीतों की गूंज के साथ आस्था का दृश्य देखते ही बन रहा था।
विधायक जय किशुन साहू ने लिया घाटों का जायजा:
छठ पर्व के मौके पर गाजीपुर सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक जय किशुन साहू (Jai Kishun Sahu) नाव के माध्यम से विभिन्न गंगा घाटों का भ्रमण किया। उन्होंने छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक ने स्वयं भी भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और श्रद्धालुओं से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।
आस्था और श्रद्धा से भरा माहौल:
गाजीपुर में छठ पूजा के दौरान पूरा वातावरण धार्मिक आस्था से ओत-प्रोत नजर आया। घाटों पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धा और उल्लास से भरे दिखाई दिए। व्रती महिलाओं ने पूरे संयम और नियमों का पालन करते हुए चार दिवसीय इस पर्व का समापन किया।
#Tag: #ChhathPuja #Ghazipur #JaiKishunSahu
डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।