रिपोर्ट: अमित कुमार
Ballia: ख़बर यू पी के बलिया जनपद टड़वा गाँव कार्यक्रम में सपा सांसद रामशंकर राजभर ने भी जनपदों का नाम बदलने पर बीजेपी के साथ कहा मुसलमानों के नाम पर जनपद के नाम बदलना तो ठीक है मगर बलिया का नाम कोई कैसे बदल सकता है।मुस्लिमो के नाम पर बने जनपदों का नाम तो बीजेपी बदल ही रही है हम बीजेपी का समर्थन कैसे कर सकते है।
रामशंकर राजभर (सपा सांसद सलेमपुर लोकसभा सीट)