प्रधान पति का आरोप,अन्नपूर्णा भवन के निर्माण कार्य में डाल रहे बाधा



Ballia: ख़बर बलिया के डुमरी गाँव का हैं जहाँ एक तरफ केन्द्र सरकार से लेकर यू पी सरकार तक ग्रामीणों को राशन लेने में कोई असुविधा न हों इसके लिए सरकार अन्नपूर्णा भवन का सरकारी भूमि पर निर्माण करा रही है तो वही  लेखपाल और प्रधान पद के प्रत्याशी ने अन्नपूर्णा भवन को रोकने का काम किया है।

जिसका नजारा बलिया के दुबहड़ ब्लॉक के डुमरी गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद अराजक तत्वों के साथ मिलकर प्रधान प्रत्याशी द्वारिका बिंद ने  निर्माणाधीन अन्नपूर्णा भवन को बार बार रोकने का काम करता है वही उसी जमीन पर पहले पंचायत भवन को भी बनाया गया है।

जिसके बाद ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने इसकी शिकायत सदर एसडीएम से की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिसके चलते अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य रुका हुआ है।वही प्रधान पति ने आरोप लगाया कि लेखपाल और कानूनगो काम को रोक रहे है और पूछने पर बता रहे है कि कही से मेरे ऊपर दबाव आ रहा है।

मैं जिलाधिकारी से मांग करता हूं निर्माण कार्य में कोई बाधा न हो।राशन वितरण के दौरान अनियमितता होती थी अगर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण हो जायेगा तो कोई चोरी नही होगी।

              भीम प्रसाद, प्रधान पति पुष्पा देवी, डुमरी

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading