जरूरतमंद, मजबूर परिवारों के लिए भोजन और राशन सामग्री की व्यवस्था

संवाददाता शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़। कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे और लॉकडाउन का पालन कर रहे जरूरतमंद, मजबूर परिवारों के लिए भोजन और राशन सामग्री की व्यवस्था में विगत 34 दिनों से भारत रक्षा दल निरंतर कार्य कर रहा है।
वहीं पशु पक्षियों के लिए चारा व पानी की व्यवस्था भी की जा रही है। इसी क्रम में नियमित रूप से प्रतिदिन लगभग पांच सौ पैकेट भोजन सुबह और शाम को जरुरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं, ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। जिन लोगों को राशन की आवश्यकता है उन लोगों को
राशन के साथ साथ सैनिटाइजर व मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रतिदिन अन्य प्रांतों से पैदल अपने गंतव्य को जाने वाले श्रमिकों को भी नगर क्षेत्र में पहुचते की भोजन व पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है।

इस कार्य में प्रमुख रूप से हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, मोहम्मद अफजल, उमेश सिंह गुड्डू, प्रवीण गौड़, रविप्रकाश, कौशलेन्द्र अस्थाना, जावेद अंसारी, बृजेश मिश्रा, सुनील वर्मा, मनीष कृष्ण, ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव, डा. धीर जी श्रीवास्तव, द्वारिकाधीश पाण्डेय,  दुर्गेश श्रीवास्तव, डा.मनोज श्रीवास्तव, मनीष भार्गव, अमित वर्मा, आलोक शर्मा, विपिन गुप्ता, सुनील शर्मा, गोपाल प्रसाद, रामजनम निषाद, निशीथ रंजन
तिवारी आदि का प्रतिदिन सहयोग रहता है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading