सीएमओ ने किया नये ओपीडी का उद्घाटन

संवाददाता: शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर प्रसिद्ध सबा हॉस्पिटल में नई ओपीडी के उद्घाटन में जिले के सीएमओ डॉक्टर ए के मिश्रा द्वारा फीता काटकर ओपीडी का शुभारंभ किया सीएमओ एके मिश्रा ने बताया कि मुबारकपुर कस्बे में महिला चिकित्सक की ज़रूरत थी जो डॉ सबा शमीम MBBS एम एस के द्वारा पूरा होगा, आगे कहा की कस्बे में बुनकर एवं गरीब परिवार के लोग रह्ते हैं मैं उम्मीद करता हूँ कि डॉ साहिबा गरीब ज़रूरत मंद को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तब्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वाह करेंगी, आगे एके मिश्रा ने कहा कि डिलेवरी केसेस में महिलाओं को काफी सावधानी की ज़रूरत है। वहीँ डॉ सबा शमीम ने कहा कि मैं पिछले एक साल से महसूस कर रही हूँ कि महिलाओं के लिए मुबारकपुर में एक अच्छे हॉस्पिटल की ज़रूरत थी जो मैं अपने हॉस्पिटल में महिलाओं की डिलीवरी एवं बेहतर इलाज की सेवा दूँगी और गरीबों को बहुत कम खर्च में इलाज करूंगी मैं चाहती हूँ कि कोई भी महिला पैसे के आभव में इलाज से वंचित न हो।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading