संवादाता : हसीन अंसारी
दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन बदमाशों को पुलिस ने गुरुवार को देर शाम गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है जिनकी विगत महीनों से तलाश थी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे हैं अपराध और अपराधियों के खिलाफ मुहिम के अंतर्गत थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर जलालाबाद चौराहा पर पुलिस टीम के साथ मौजूद थे उनको सूचना मिली की चौराहे के पास ही क्षेत्र का टॉप टेन बदमाश हिस्ट्रीशीटर राकेश सिंह बैठा हुआ है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दबोच लिया पकड़े गए बदमाश के पास से तलाशी के दौरान देसी तमंचा बरामद हुआ जिसके ऊपर थाने में एक दर्जन से ऊपर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं दूसरा हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन बदमाश मनोज कुमार सिंह को सीखड़ी से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ इस बदमाश के ऊपर स्थानीय थाने में दो दर्जन से ऊपर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं दोनों टॉप टेन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी आखिरकार गुरुवार की शाम दोनो टॉप टेन बदमाश के शिकंजे में फंस गए दोनों बदमाशों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया