हमीद सेतू का किन वाहनों का होगा आवागमन..

गाजीपुर

डीएम हुजूर! का नया फरमान

हमीद सेतू पर किन वाहनो का होगा आवागमन

गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि परियोजना निदेशक भरतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वाराणसी के पत्र दिंनाक 23फरवरी 2021द्वारा की गई संस्तुति के क्रम मे शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतू गाजीपुर से ज़मनिया सेक्शन एन एच -97 से वाहनो के आवागमन हेतू सभी ट्रेक्टर ट्राली जिसकी साईज 10×6×2 कुल वाल्यूम 120सी एफ टी तक की भार क्षमता होगी, उसके आवागमन की अनुमती प्रदान की गई है।इसके अतिरिक्त सवारी ढोने वाली छोटी गाडिया जैसे मिनी बस का भी आवागमन हो सकेगा।अन्य भारी वाहन जैसे बस ,ट्रक आदि का आवागमन पुर्व की भाँति अग्रिम आदेश तक पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading