जमानिया में फ़ास्ट फूड का भब्य उद्घाटन
ग़ाज़ीपुर जनपद के जमानिया कस्बा के पांडेय मोड़ पर आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर के दिलदारनगर मोड़ स्थित संतोष गुप्ता का नए प्रतिष्ठान जय भोले दानी फ़ास्ट फूड का उद्घाटन मुख्यातिथि, भाजपा नेता नारायण दास प्रतिनिधि सभासद एवं सदस्य जिला योजना समिति ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया।
श्री दास ने बताया की कोरोना संकट कोविड-19 की महामारी के कारण तमाम छोटे बड़े व्यापार बंद हो चुके थे,नौकरी चली गई,किन्तु अब एक साल बाद जीवन धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है,और आने वाले दिनों के लिए व्यापारियों को और भी काबिल बनाया है,नतीजा कई नए कारोबार शुरू हो रहे हैं।
उक्त अवसर पर रिटायर्ड फौजी मुंशी यादव, सौरभ जायसवाल, राजेश चौधरी, छोटू कुमार, रहमान अंसारी, सुनील गुप्ता, सतीश जायसवाल, देवेन्द्र चौरसिया, मनोज केसरी आदि व्यवसायी बंधु रहे।