गाजीपुर | शुक्रवार को शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सर्व प्रथम विद्यालय के निदेशक ने प्रार्थना के माध्यम से सबके स्वस्थ रहने की कामना की व यह उम्मीद जताई की आने वाला वर्ष सबके जीवन में खुशियां लाएगा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्री-प्राइमरी की अध्यापिकाओं सुनंदा, दीपिका, निकहत, सीमा, प्रियंका सिंह, बिलक़िस फ़ातिमा, आयेशा, ज़किया व नफ़ीसा ने बहुत ही सुन्दर कैरोल की प्रस्तुति की जिसमें संगीत श्याम कुमार शर्मा ने दिया। मास्टर राघवेंद्र पांडेय, कक्षा ३ बी, ने सांता की भूमिका निभाते हुए विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अन्य उपस्थित लोगों को उपहार दिया।
पूरा विश्व कोविड 19 की चुनौती को झेल रहा है जिसमें विद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षाओं को संचालित करवाना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती थी। परन्तु विद्यालय की सक्षम आईटी टीम जिसमें विजय बहादुर सिंह, अनूप श्रीवास्तव, आदिल नवाज़ ख़ान, चन्दन प्रसाद, इंद्रजीत दूबे, अनिल कुमार भारतीय एवं हनीफ़ अहमद सिद्दीकी सम्मिलित थे, इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सफलता पूर्वक परीक्षाओं का सञ्चालन करवाया। विद्यालय मैनेजमेंट ने उनके इस योगदान को सराहते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान किया। पठन पाठन को सुचारु रूप से चलाने व त्रुटिहीन परीक्षा करवाने के लिए विद्यालय मैनेजमेंट ने डॉ प्रीति उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य को भी प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया। विद्यालय की मैनेजर अतिया अदहमी ने आने वाले वर्ष के लिए सभी के लिए मंगल कामना की ।विद्यालय में क्रिसमस की साज सज्जा साक्षी प्रकाश, नेहा ख़ानम, शाज़िआ, श्रीप्रदा, पूजा सिंह व उरूब ने की। कार्यक्रम में प्राइमरी की हेड शमा अधमी , प्रधानाचार्य तसनीम क़ौसर व अन्य शैक्षणिक व ग़ैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ।