बिजली विभाग का ताबड़तोड़ छापा, 19 पर FIR

संवादाता: हसीन अंसारी

ग़ाज़ीपुर। अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह के निर्देश पर आज भोर में 4 बजे से 8 बजे तक शहर क्षेत्र के अष्टभुजी कॉलोनी,बंशी बाजार,विवेकानंद कॉलोनी, तुलसी सागर, तड़बनवा, एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह मॉर्निंग रेड किया गया।
जिसमे कुल 19 लोगो द्वारा मीटर से अलग केबल लगा के अथवा बिना स्वीकृत संयोजन के विद्युत उपभोग करने पर कार्यवाही की गई, जिसमें विद्युत थाना रौज़ा पे प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।
आज शहर के बकाएदार वाणिज्यिक कनेक्शन धारियों पे अभियान चलाया जाएगा, जिसमे सभी दुकानदारों से अनुरोध ही कि अपना बकाया 31 तक जमा कर के विद्युत विक्षेदन की कार्यवाही से बचें। एसडीओ शहर शिवम राय ने बताया कि जितने लोगो के अवैध रूप से केबिल खीच कर लाइन चलाते पकड़े गए है उन लोगो का विद्युत चोरी अधिनियम के तहत संगीन धाराओ में चालान किया जा रहा है और उनसे राजस्व वसूल भी किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी हरकत लोग ना करे। आगे उन्होंने यह बताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास करके अवैध रूप से अगर विजली चोरी करते पकड़े जाता है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्यवाही करने के साथ साथ उससे विजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।इस तरह की आपातकालीन मॉर्निंग रेड (चेकिंग) कभी भी बिना बताए कही भी हो सकती है, छापेमारी में मुख्य रूप से शहर एसडीओ शिवम राय, अवर अभियंता अविनाश सिंह,रोहित सिंह,विनय तिवारी एवम चीता पुलिस आदि लोग समल्लित रहे।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading