24 वर्ष तक के पोलियो ग्रस्त व्यक्ति को निःशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी शिविर का आयोजन।

संवादाता- सऊद अंसारी

गाजीपुर- गोराबाजार जिला चिकित्सालय में नई दिल्ली के डॉक्टर अरुण जैन सीनियर (ऑर्थोपेडिक सर्जन) और डॉक्टर गिरीश गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा पैरों से पोलियो ग्रस्त व्यक्ति 24 वर्ष के व्यक्ति दिव्यागंजन हेतु नि:शुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी का इलाज होगा। इस कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका नगर पंचायत के लाभार्थियों का परीक्षण 22 व 23 फरवरी और ऑपरेशन 23 व 24 फरवरी को किया जाएगा। और अस्पताल में रहने, खाने-पीने, दवाइयां आदि सभी चीजें नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। एवं परीक्षण से पहले ही डिस्चार्ज तक या उसी दिन भर्ती लगभग 3 दिन तक रोकने की तैयारी के साथ आए और अपने साथ –

(1) दो दिव्यांगता युक्त फोटो (2) दिव्यांग- प्रमाण पत्र (CMO) गाजीपुर द्वारा जारी। (3) आय प्रमाण पत्र। (रूo 60,000 से अधिक ना हो तहसील/ ग्राम प्रधान/ खंड विकास अधिकारी/ मा0 संसद/ मा0 विधायक द्वारा जारी) साथ में लेकर आए और अन्य किसी जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी/गोराबाजार /जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गाजीपुर विकास भवन भूतल कमरा नंबर 26 में संपर्क करें।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading