Breaking News

हज के लिए रवानगी का सिलसिला जारी, नम आंखों से दी विदाई!

हाजियों की रवानगी का सिलसिला जारी,नम आँखों किये अलविदा ग़ाज़ीपुर जनपद के दिलदारनगर थाना के उसियां गाँव निवासी नसरुल्ला खान और उनकी अहलिया माफिया खानम को दिलदारनगर स्टेशन से उनके रिश्तेदारों और अज़ीज़ों ने हुजाज़े कराम को पुरनम आंखों से रवाना किया ।।
हज के मुबारक सफ़र पर रवाना होने से पहले स्टेशन पर उनके छोड़ने वाले रिस्तेदारों और उनके अज़ीज़ों स्टेशन पर करीब दो घंटे पहले ही आ गए।
उनके लड़के नूरुल होदा ने बताया कि उत्तर प्रदेश की हुजाज का काफिला 8 जून को लखनऊ से रवाना होगा,लेकिन हज कमिटी के अफसरों ने हाजियों को दो दिन का उन्हें हज हॉउस में तरबियत दी जाएगी।
हज मुस्लिम समुदाय के लोगों में पाँच खास अरकान में से एक है।यह उन मुसलमानों पर फर्ज है जो ख़र्च उठाने का अहलियत रखते हो।
हाजियों को रवाना करने से पहले सभी लोगों ने गला मिलकर अपने और अपने वतन के लिए पाक जगह मक्का और मदीना में दुआ की दरखास्त की।

Categories: Breaking News

Tagged as:

Leave a Reply