संवाददाता: सऊद अंसारी


ग़ाज़ीपुर। अपर पुलिस महानिदेशक एस.टी.एफ. उ0प्र0 लखनऊ द्वारा वांछित चल रहे अवैध शराब माफियाओं की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के पर्यवेक्षण में गठित टीम

उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार, HC जावेद आलम सिद्दीकी, HC चन्द्र प्रकाश मिश्र, HC मृत्युन्जय सिंह, HC चालक नागेश मिश्र मय सरकारी वाहन UP 32 EG 0391 के एसटीएफ हेडक्वार्टर से रवाना होकर थाना क्षेत्र नोनहरा जनपद गाजीपुर में मु0अ0सं0 52/2021

धारा 272/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/60(2)/63/72 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 25000 रुपये का इनामिया/ वांछित अभियुक्त प्रद्युम्मन राम उर्फ ज्ञान गुन्जन की गिरफ्तारी हेतु भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त प्रद्युम्मन राम उर्फ ज्ञान गुन्जन महेशपुर बाजार मे आने वाला है ।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह का0 श्याम बाबू व का0 मनोज पटेल व का0 मनोज वर्मा मय वाहन सरकारी UP 61G 0342 के महेशपुर बाजार पहुँचे तथा दोनो टीमो द्वारा संयुक्त रुप से घेराबन्दी कर अभियुक्त को करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के पास से एक अदद की पैड मोबाइल सैमसंग कम्पनी व जेब से 600/- रुपया नकद बरामद हुआ जिसे मा0 न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।

By

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading