गाजीपुर : सीएमओ कार्यालय आए दिन होने वाली शराब पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओ ने कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने मामला संज्ञान में आने के बाद वर्षों से सीएमओ कार्यालय में डेरा जमाए बैठी डब्ल्यूएचओ की टीम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्हें नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर कार्यालय खाली करने को कहा है। साथ ही इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है। सीएमओ कार्यालय से पूरे जिले की स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियां संचालित होती हैं। यहां बैठे जिम्मेदार अधिकारी शासन व आम जनता के प्रति जवाबदेह हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जिले में एसएमओ के पद पर तैनात इशान कांगड़ा की जिम्मेदारी पूरे जनपद में चलने वाले कोरोना टीकाकरण का डाटा एकत्र कर शासन को रिपोर्ट करने का है। उनका कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भवन के प्रथम तल पर स्थित है। वायरल हो रहीं तस्वीर में डब्ल्यूएसओ के एक जिम्मेदार अधिकारी इशान कांगड़ा अपने सहयोगियों संग शराब व मुर्गे की पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सिलसिला महीनों से नियमित चल रहा है, लेकिन सभी अधिकारी आंख बंद किए हुए थे। विशेष यह कि उसी भवन में कोरोना टीका का कोल्ड रूम बना हुआ है। लोगों का कहना है कि यह किस्सा प्रतिदिन का है। शाम ढलते ही कार्यालय मयखाने में तब्दील हो जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from ABT NEWS

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading