Breaking News

जिलों और राज्यों की सीमाओं को सील करने के आदेश, केवल माल के आवाजाही की अनुमति

ब्यूरो डेस्क। लॉकडाउन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर हज़ारों की संख्या में  लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है , जिससे सरकारी व्यवस्था चरमरा रही है। ऐसे में लॉकडाउन का पालन नहीं हो पा रहा है और करना के संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है। ऐसे में सरकारों ने बसों का इंतज़ाम कर सड़क पर चल रहे हज़ारों लोगों को घर भेजने का काम किया है और साथ अपील भी की है कि आप सोशल डिस्टेंस बनाये।

रविवार को भारत सरकार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी गई कि “जिलों और राज्यों की सीमाओं को प्रभावकारी ढंग से सील करें, केवल माल की आवाजाही की ही अनुमति दी जानी चाहिए, इस उद्देश्य के लिए #Sdrf फंड का इस्तेमाल करें, इस मद में राज्यों के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है।”

Categories: Breaking News

Tagged as: , ,

Leave a Reply