Lucknow: राजधानी लखनऊ में मशहूर वाहिद बिरयानी के मालिक जावेद वाहिद पर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनपर तबाड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी। जावेद बाल-बाल बच गए। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
घटना के समय वह बाजारखाला में काफी समय से बंद पड़ी दुकान को खुलवाकर साफ सफाई करवा रहे थे। फायरिंग के बाद वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास के लोग दहशत में आ गए। हालांकि इस मामले अभी कोई मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है।
सोमवार देर रात करीब एक बजे कुछ लोगों के साथ दुकान के बाहर खड़े थे। इतने में सफेद स्कूटी सवार हेलमेट लगाए दो लोग कुछ दूरी पर आकार खड़े हुए। इस बीच उनके साथ खड़े तीन लोग दुकान के भीतर चले गए। वह और उनका एक साथी बाहर ही थे। तभी स्कूटी सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी।
किसी तरह वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद बदमाश भाग निकले। फायरिंग से जावेद दहशत में आ गए। इंस्पेक्टर बाजारखाला के मुताबिक,व्यापारी द्वारा घटना की सूचना दी गई है। पर अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
26 लाख रुपए को लेकर चल रहा विवाद
जावेद वाहिद ने आरोप लगाया है कि राजाजीपुरम निवासी अभिषेक से उनका 26 लाख रुपए को लेकर विवाद चल रहा है। 26 लाख रुपए उन्हें अभिषेक से लेने है। जिसको लेकर कोर्ट में उन्होंने मुकदमा भी किया है।