प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टीमर से माघ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया और संगम तट पर विधिवत गंगा पूजन भी किया। गंगा पूजन के दौरान पक्षियों को दाना खिलाया गया तथा संगम नोज पर मंत्रोच्चार के बीच दूध अर्पित कर पूजा-अर्चना की गई।
माघ मेले के विस्तार का एलान:
निरीक्षण के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माघ मेले की तैयारियां गति पकड़ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष माघ मेले का दायरा और बढ़ा दिया गया है। वर्ष 2024 की तुलना में इस बार मेला लगभग 800 हेक्टेयर क्षेत्र में बसाया जाएगा। अनुमान है कि 12 से 15 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान करने पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 9 महीने बाद उन्हें गंगा पूजन का अवसर मिला है और प्रशासन से सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रयागराज पहुंचने के बाद का कार्यक्रम:
सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री बमरौली एयरपोर्ट (Bamrauli Airport) पहुंचे। यहां से वे सीधे सिविल लाइंस स्थित होटल कान्हा-श्याम (Hotel Kanha Shyam) पहुंचे, जहां हाईकोर्ट के सीनियर जज एम.सी. त्रिपाठी की बेटी के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ ने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं। लगभग 30 मिनट कार्यक्रम में रहने के बाद वे भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी के आवास पहुंचे और वहां पास में बनाए गए मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए।
हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना:
इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे माघ मेला क्षेत्र पहुंचे, जहां लेटे हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने अफसरों के साथ मेला प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी मनीष वर्मा और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी उपस्थित रहे। अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सुरक्षा, साफ-सफाई, यातायात और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
महाकुंभ के बाद पहला बड़ा आयोजन:
यह माघ मेला महाकुंभ के बाद पहला बड़ा आयोजन है, जिसे भव्य बनाने के लिए योगी सरकार तैयारियों में तेजी ला रही है। प्रयागराज प्रशासन ने भी निर्माण और व्यवस्थाओं पर कार्य शुरू कर दिया है। गंगा नदी पर पांटून पुलों का निर्माण जारी है और कई विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं ताकि माघ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके।
#Tag: #MaghMela, #Prayagraj, #YogiAdityanath, #GangaPoojan, #UPNews
डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।