योगी का तंज—किस पर बोला ‘चारा चोर’?

समस्तीपुर (Samastipur), 4 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मोहिउद्दीननगर में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जैसे ही योगी ने भाषण की शुरुआत की, सभा में ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज उठे। बीजेपी (BJP) प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित इस सभा में उन्होंने राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन पर तीखे शब्दों में प्रहार करते हुए कहा कि गरीबों के हक पर डाका डालने वाले, पशुओं का चारा हजम करने वाले लोग बिहार का कभी भला नहीं कर सकते।

विपक्ष पर तीखा हमला:
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग कभी बिहार को जंगलराज में झोंक चुके हैं, वे अब फिर से सत्ता में आने के सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही वो लोग हैं जिन्होंने अपहरण उद्योग चलाया, दंगे भड़काए और नरसंहार करवाए। ऐसे लोग आज फिर माफिया को गले लगाकर सत्ता पाने की कोशिश में हैं। योगी ने कहा कि बिहार को जिस पहचान के संकट में इन दलों ने धकेला था, उससे राज्य को बाहर निकालने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में हो रहा है।

रामद्रोह का आरोप:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में विपक्ष को ‘रामद्रोही’ करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एफिडेविट दाखिल कर कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व ही नहीं है। वहीं, राजद (RJD) ने राम रथ यात्रा को रोकने का काम किया था। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने तो राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। उन्होंने जनता से पूछा कि जो लोग भगवान राम और जनभावनाओं का अपमान करते हैं, क्या वे कभी इस देश का हित चाह सकते हैं?

छठ पर्व को लेकर कांग्रेस पर निशाना:
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अब तो कांग्रेस के युवराज छठ मैया जैसी पवित्र आस्था पर भी प्रश्न उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बिहार की आस्था और संस्कृति का अपमान है। योगी ने जनता से अपील की कि ऐसे लोगों को जवाब देना ही होगा जो भगवान, धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने कहा कि जो राम और छठ मैया का सम्मान नहीं करता, वह जनता का भी सम्मान नहीं कर सकता।

जनसभा में उत्साह का माहौल:
योगी के भाषण के दौरान पूरा मैदान ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। जनता में जोश और उत्साह का माहौल था। लोगों ने योगी की बातों का समर्थन तालियों की गड़गड़ाहट से किया। सभा के अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार को फिर से विकास के रास्ते पर बनाए रखने के लिए जनता को एनडीए (NDA) के पक्ष में मतदान करना चाहिए।


#Tags:#YogiAdityanath #BiharElections #BJP #RJD #Congress #Samastipur #PanchayatPolls


डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading