गाजीपुर: वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित वाद- विवाद प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर (Welfare Club Ghazipur) के तत्वाधान में स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Swami Sahajanand Post Graduate College) के संस्थापक स्वर्गीय केशव प्रसाद शर्मा की स्मृति में 29वीं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को महाविद्यालय के सभागार में किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर अपनी तार्किक क्षमता, विषय ज्ञान और वक्तृत्व कौशल का प्रभावी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में विचार अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास और तर्कशक्ति को प्रोत्साहित करना रहा।

एक छात्रा मंच पर बोल रही है, जबकि निर्णायक मंडल के सदस्य उसकी प्रस्तुति सुन रहे हैं। बैकग्राउंड में वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर का बैनर दिखाई दे रहा है।

कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में हुई प्रतियोगिता:
प्रतियोगिता को दो वर्गों में आयोजित किया गया। कक्षा 04 से 08 तक के विद्यार्थियों को कनिष्ठ वर्ग में तथा कक्षा 09 से 12 तक के विद्यार्थियों को वरिष्ठ वर्ग में शामिल किया गया। दोनों वर्गों के लिए विषय पहले से घोषित थे, जिन पर प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं और निर्णायकों को प्रभावित किया।

A student participating in a debate competition organized by Welfare Club Ghazipur, standing in front of a podium with judges seated at a table, set against a backdrop featuring the club's logo and an eagle.

निर्णायक मंडल ने किया मूल्यांकन:
प्रतियोगिता का मूल्यांकन निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ विजय कुमार ओझा (Dr Vijay Kumar Ojha), डॉ अवधेश पांडे (Dr Avadhesh Pandey) तथा प्रणव मिश्रा (Pranav Mishra) शामिल रहे। निर्णायकों ने विषयवस्तु, भाषा शैली, प्रस्तुति और तर्क के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिता में बोलते हुए एक छात्रा, कुछ निर्णायकों के साथ, पूर्वी गाज़ीपुर में वेलफेयर क्लब के सभागार में।

कनिष्ठ वर्ग के परिणाम घोषित:
क्लब के परीक्षा प्रभारी रामनाथ कुशवाहा (Ramnath Kushwaha) ने प्रतियोगिता के परिणाम मौके पर ही घोषित किए। कनिष्ठ वर्ग में अथर्व पाठक सेंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल (St Mary’s Convent School) और सोनाली यादव एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा (S S Public School Newada) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान श्रेया पांडेय दी प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल (The Presidium International School) और अथर्व क्रिशांत पांडेय सेंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल (St Mary’s Convent School) को मिला। तृतीय स्थान प्रीति यादव एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा (S S Public School Newada) ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रदर्श सिंह सेंट जॉन्स स्कूल (St John’s School), सान्वी सिंह सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज (Sun Flower Convent School Nandganj) और अदिति सिंह एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा (S S Public School Newada) का चयन किया गया।

एक छात्रा वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर में वाद विवाद प्रतियोगिता के दौरान भाषण देती हुई, मंच पर निर्णायक मंडल के सामने।

वरिष्ठ वर्ग में भी दिखा ज्ञान और तर्क:
वरिष्ठ वर्ग में अपर्णा सिंह एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर (Eduren Global School Devchandpur) और आदित्य कुशवाहा एमजेआरपी स्कूल गाजीपुर (MJRP School Ghazipur) ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कंदर्भ तिवारी आर एस कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर (R S Convent School Barachawar) और आराध्या तिवारी सेंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल (St Mary’s Convent School) को मिला। तृतीय स्थान चंदनू तिवारी सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल (Satyadev International School) और शताक्षी श्रीवास्तव सेंट मैरिज कॉन्वेंट स्कूल (St Mary’s Convent School) ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार के लिए निधि यादव और मो आसिफ रामदूत इंटरनेशनल स्कूल (Ramdut International School), प्रिया श्रीवास्तव एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर (Eduren Global School Devchandpur), मुस्कान यादव राहुल सांकृत्यायन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसपुर (Rahul Sankrityayan Higher Secondary School Gauspur) तथा यतीशा गुप्ता सेंट जॉन्स स्कूल (St John’s School) का चयन किया गया।

A speaker presents during the 29th debate competition organized by Welfare Club Ghazipur at Swami Sahajanand Post Graduate College, with judges seated at a table in the background.

विजेताओं को मिलेगा सम्मान:
क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी (Satya Prakash Tiwari) ने बताया कि सभी विजयी प्रतिभागियों को क्लब के वार्षिक समारोह 29वें वेलफेयर उत्सव में शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों का मनोबल और अधिक बढ़ेगा।

कार्यक्रम संचालन और आभार:
कार्यक्रम का संचालन संतृप्ति शर्मा (Santripti Sharma) ने किया। निर्णायक मंडल के सदस्यों का स्वागत और स्मृति चिन्ह प्रदान कर क्लब गवर्नर पवन पांडे (Pawan Pandey), पर्यावरण प्रभारी प्रतीक यादव (Prateek Yadav) और कार्यसमिति सदस्य अजय यादव (Ajay Yadav) ने सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष डॉ शरद कुमार वर्मा (Dr Sharad Kumar Verma) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राम कुमार विश्वकर्मा (Ram Kumar Vishwakarma), मनोज कुमार गुप्ता (Manoj Kumar Gupta), सत्यम दूबे (Satyam Dubey), नौशाद अहमद (Naushad Ahmad), प्रमोद बिंद (Pramod Bind), गोविंद गुप्ता (Govind Gupta) सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Disclaimer:
यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है। यदि कोई आपत्ति है या खबर से संबंधित कोई सूचना देने या अपना पक्ष रखने के लिए हमें ईमेल करें: apnabharattimes@gmail.com


#welfareclub #ghazipur #debatecompetition #students #education

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading