उपेंद्र राय का जोरदार स्वागत…

ग़ाज़ीपुर।भारत एक्सप्रेस चैनल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उपेंद्र राय का गुरुवार को जिले में भव्य स्वागत किया गया।देश के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय अपने गृह जनपद पहुंचे थे।ग़ाज़ीपुर शहर के होटल द ग्रैंड में जिले के तमाम पत्रकारों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इस दौरान उपेंद्र राय ने जिले के पत्रकारों से मुलाकात कर हालचाल जाना।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भारत एक्सप्रेस चैनल की लांचिंग के बाबत बातचीत करते हुए कहाकि वर्तमान दौर में देश के तमाम चैनल पत्रकारिता के मूल उद्देश्य से भटके हुए नजर आ रहे हैं।उन्होंने कहाकि देश की बड़ी आबादी के मद्देनजर अभी भी देश मे तमाम न्यूज चैनलों की जरूरत महसूस की जा रही है।उपेंद्र राय ने कहाकि भारत एक्सप्रेस चैनल के जरिये लोगों को तथ्यात्मक जानकारी एयर त्वरित सूचना उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने दावा किया कि भारत एक्सप्रेस चैनल देश के पत्रकारिता जगत को एक नई दिशा प्रदान करने का प्रयास करेगा।इस अवसर पर उन्होंने जिले के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहाकि भारत एक्सप्रेस चैनल के माध्यम से देश के समसामयिक मुद्दों को आवाज देना संस्थान की प्राथमिकता में शामिल है।

इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार सूर्य कुमार सिंह,शिव कुमार,सूर्यवीर सिंह,विजय नारायण तिवारी, विनोद पांडेय,श्रीराम राय,आशीष सिंह, मनीष मिश्रा,अभिषेक सिंह ने उपेंद्र राय को बुके प्रदान कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में जिले के पत्रकार अमितेष सिंह, दुर्विजय सिंह,आशुतोष त्रिपाठी,आलोक त्रिपाठी,अनिल कुमार,संजीव,सोनू तिवारी,बबलू राय,करुणेंद्र राय, आरएन राय,पवन मिश्रा,ओमप्रकाश,विपिन यादव,शिव प्रताप तिवारी,विनोद गुप्ता,रतन कुमार,आरिफ अंसारी,हसीन अंसारी,राहुल पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बाद उपेंद्र राय अपने पैतृक गांव शेरपुर के लिए रवाना हो गए।जहां वे 7 जनवरी को अपनी माता जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading