लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार वेतन के साथ दे रही है रोजगार

ब्यूरो डेस्क | लॉक डाउन में रोज कमाने खाने वाले श्रमिकों के ऊपर विपत्ति आई है साथ ही कई सारी संस्थान बंद होने से श्रमिकों को परेशानियों का सामना करना पद रहा है.

मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए ACS, गृह व सूचना, अवनीश अवस्थी ने बताया कि “एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पूर्वांचल एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से 7,500 मजदूर एवं 1,000 अन्य स्टाफ मिलाकर लगभग 8,500 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है.”

उन्होंने आगे कहा कि “23 अस्थायी कारागारों में बन्दियों की मेडिकल टेस्टिंग कराई जा रही है तथा उन्हें आवश्यकतानुसार ‘क्वारंटाइन’ भी किया गया है. उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 25.79 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी ₹1-1 हजार की राशि का भुगतान किया गया है. प्रदेश की 39,520 औद्योगिक इकाइयों से सम्पर्क किया गया, जिनमें 38,919 इकाइयों द्वारा अपने श्रमिकों को लगभग ₹570.15 करोड़ के वेतन का भुगतान किया जा चुका है.”

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading