लखनऊ (Lucknow) – योगी सरकार ने अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के बेरोजगार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना (‘O-Level’ एवं ‘CCC’) के द्वितीय चरण की समय-सारिणी जारी कर दी है। इस योजना के तहत इच्छुक युवा जो इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण हैं और जिनके माता-पिता या अभिभावकों की वार्षिक आय अधिकतम 1 लाख रुपए है, आवेदन कर सकते हैं।
अनलाइन आवेदन की प्रक्रिया:
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप (Narendra Kashyap) ने बताया कि भारत सरकार की अधिकृत संस्था NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं का चयन वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए किया जा चुका है। प्रशिक्षणार्थी 20 नवम्बर 2025 से 01 दिसम्बर 2025 तक विभागीय पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ:
कश्यप ने बताया कि जनपद-स्तरीय चयन के उपरांत 12 दिसम्बर 2025 से पूरे प्रदेश में एक साथ प्रशिक्षण सत्र शुरू होंगे। सभी प्रक्रियाएं पूर्णतः ऑनलाइन और पारदर्शी होंगी, ताकि पात्र युवाओं को बिना किसी बाधा के लाभ मिल सके। यह कदम OBC युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान कर रोजगारोन्मुख एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
द्वितीय चरण की प्रमुख कार्यवाही और समय-सारिणी:
निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा (Dr. Vandana Verma) ने बताया कि द्वितीय चरण की प्रक्रिया इस प्रकार है:
- 20 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2025 तक इच्छुक प्रशिक्षणार्थी ‘O-Level’ एवं ‘CCC’ प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन करेंगे और हार्ड कॉपी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करेंगे।
- 02 से 06 दिसम्बर 2025 तक आय, जाति और शैक्षिक अभिलेखों सहित सभी दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा और पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
- 07 से 11 दिसम्बर 2025 तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची डिजिटली लॉक की जाएगी, प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी तथा संस्थाओं द्वारा NIELIT में रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- 12 दिसम्बर 2025 से पूरे प्रदेश में चयनित प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण एक साथ संचालित किया जाएगा।
योजना का महत्व:
यह योजना OBC युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें रोजगार के लिए तैयार करती है। डिजिटल दक्षता में सुधार से युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और आधुनिक कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होंगे।
सार्वजनिक जागरूकता और पारदर्शिता:
डॉ. वर्मा ने यह भी बताया कि आवेदन और चयन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन और पारदर्शी होगी। इस योजना के तहत पात्र युवाओं को किसी प्रकार की अनावश्यक बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।
#tag: #OBCYouth #DigitalTraining #UPGovernment #ComputerSkills
डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।