“सरकारी दफ्तर में मारपीट! आखिर क्यों भड़के ठेकेदार?”

फतेहपुर में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तीन ठेकेदारों ने बिजली विभाग के सब डिवीजनल ऑफिसर (SDO) पर उनके ही दफ्तर में हमला कर दिया। आरोप है कि ठेकेदार बिल पास न होने से नाराज थे और इसी बात पर उन्होंने ऑफिस में घुसकर SDO अमित शर्मा की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना बुलेट चौराहा स्थित अधिशासी अभियंता, विद्युत खंड प्रथम (Electricity Division First) कार्यालय में हुई।

बिल पास न करने पर भड़के ठेकेदार:
सूत्रों के अनुसार, तीन ठेकेदार बकाया बिल पास कराने के लिए सोमवार शाम SDO अमित शर्मा के कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन जब बिल पास करने से इंकार किया गया, तो उनमें से एक ने अचानक SDO का कॉलर पकड़ लिया और ऑफिस में ही घसीटने लगा। देखते ही देखते अन्य दो ठेकेदार भी मारपीट में शामिल हो गए। अमित शर्मा के मुंह पर कई मुक्के मारे गए, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा।

बचाने पहुंचे जूनियर इंजीनियर को भी पीटा:
हमले के दौरान जब पास मौजूद जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) ने SDO को बचाने की कोशिश की, तो ठेकेदारों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। मारपीट से ऑफिस में अफरा-तफरी मच गई। SDO अमित शर्मा दर्द से कराहते हुए मदद के लिए चिल्लाने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद कर्मचारी और अन्य लोग वहां पहुंचे और किसी तरह दोनों अधिकारियों को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया।

घटना का वीडियो हुआ वायरल:
हमले की यह घटना ऑफिस में लगे कैमरों में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीन लोग अचानक अंदर घुसते हैं और SDO पर हमला कर देते हैं। ऑफिस में मौजूद कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते, आरोपी मारपीट कर मौके से फरार हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि तीनों ठेकेदार घटना के बाद तेजी से ऑफिस से निकलकर अपनी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी:
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल SDO अमित शर्मा को जिला अस्पताल (District Hospital Fatehpur) में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें चेहरे और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने तीनों ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीं, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस घटना पर नाराजगी जताई और सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि सरकारी अधिकारियों पर इस तरह का हमला बेहद गंभीर मामला है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

जिले में मचा हड़कंप:
SDO पर हुए इस हमले की खबर फैलते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। कई अफसर देर रात तक थाने पहुंचे और हमले की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


#Tag:#Fatehpur #UPElectricityDepartment #SDOAttack #ContractorAssault #LawAndOrder


डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading