अब सपा नेता के गनर की अभद्रता, मुकदमा दर्ज

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना तय है, ऐसे में प्रशासन मुस्तैद है लेकिन प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा विवाद का प्रकरण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच सपा प्रत्याशी 379 विधानसभा जमानिया ओमप्रकाश सिंह के आयोजक शैलैन्द्र कुमार के द्वारा मिलन मैरेज हाल बुद्ध बिहार कालोनी दिलदारनगर में आयोजित सभा के दौरान VST टीम प्रभारी द्वारा विडियोग्राफी कराये जाने के दौरान प्रत्याशी उपरोक्त के गनर हे0का0 राजेश कुमार यादव (जो वर्तमान समय में जनपद जौनपुर से सम्बद्ध हैं ) व अन्य व्यक्तियों नाम पता अज्ञात के द्वाराVST टीम के साथ अभद्रता करते हुए कैमरा व मोबाईल लेकर VST टीम द्वारा की गयी विड़ियोग्राफी व फोटो को डिलिट कर व गाडी में बैठाने व जान माल की धमकी दी गयी जिसके सम्बन्ध में VST टीम प्रभारी प्रदीप कुमार उपरोक्त के द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 29/22 धारा 171F,342,353,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गनर ड्युटी में लगे हे0का0 राजेश कुमार यादव का यह कृत्य पुलिस आचरण नियमावली के विरूद्ध है । हे0का0 राजेश कुमार यादव उपरोक्त के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट उच्चाधिकारीगण को प्रेषित की जा रही है ।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading