गाज़ीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पखनपुरा चट्टी पर नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र का बेरहमी से हत्या कर दिया गया। गुरुवार की शाम यह खबर तेजी से पूरे इलाके में फैल गई।
Watch Video:
जानकारी के अनुसार पखनपुरा के डफालटोला के रहने वाले नौशाद उर्फ जल्ला के पुत्र वारिस जो की मच्छती इंटर कॉलेज के नौवीं कक्षा का छात्र था, जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष थी। गुरुवार की शाम करीब 4:00 बजे पखनपुरा चट्टी पर स्थित एक सैलून की दुकान पर बाल कटवाने के लिए गया था जहां उसकी हत्या हो गई। भांवरकोल थानाध्यक्ष ने अपना भारत टाइम्स(ABT) से बताया कि वारिस और उसके ही उम्र का एक लड़के का झगड़ा दुकान पर बाल काटने वाले नाई से हुई, नाई भी नाबालिक बताए जा रहा है। बाल कटवाने को लेकर हुए इस झगड़े में नाई ने कैची से वारिस पर कई प्रहार कर दिया जिससे वारिस लहूलुहान स्थिति में वहीं गिर गया। वारिस को लहूलुहान स्थिति में देख आसपास के लोग उसे मोहम्दाबाद सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस मामले अभी कोई प्राथमिकी नही दी गई है।
वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण इस घटना की निंदा कर रहे हैं।