Ghazipur: कोहरे का खौफ और मुख्तार के गवाही का सीक्रेट प्लान…

मंगलवार को मुख्तार अंसारी की पेशी गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में होनी है यहां पर उसे चट्टी कांड में मुख्तार अंसारी वादी मुकदमा है और आरोप बृजेश सिंह और अन्य पर है। बीते 3 जनवरी को मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से एमपी एमएलए कोर्ट में पेश होने का आदेश था लेकिन जानकारी के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मुख्तार अंसारी पेश नहीं हो सके एक बार फिर 10 जनवरी 2023 की तिथि नियत की गई कि मुख्तार अंसारी व्यक्तिगत रूप से पेश हूं और अपनी गवाही दर्ज कराएं। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि मुख्तार अंसारी की पेशी में कहे कोहरा रुकावट ना बन जाए या प्रशासन का कोई अन्य सीक्रेट प्लान है।

Ghazipur: Mukhtar Ansari के गवाही पर ग्रहण? सीक्रेट प्लान या कोहरे का कहर!

10 जनवरी 2023 को सुबह 7:29 पर मीडिया प्लेटफॉर्म आज तक पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी को उसरी कांड मामले में गाजीपुर कोर्ट ने पेशी के लिए फिजिकल तौर पर पेश करने का निर्देश कोर्ट ने जारी किया है. लेकिन अभी तक मुख्तार अंसारी को जेल से बाहर नहीं निकाला गया है. कयास लगाया जा रहा है कि ठंड के मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है. दरअसल, बांदा में इन दिनों भीषण ठंड और घना कोहरा है.बता दें कि बहुचर्चित उसरी कांड मामले में बृजेश सिंह के खिलाफ मुख्तार अंसारी की गवाही गाजीपुर के MP MLA कोर्ट में होनी है. जिस पर कोर्ट ने मुख्तार को पेश करने का निर्देश जारी किया है. बांदा पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को लेकर जाने की तैयारी कर रही थी. लेकिन किसी कारण से मुख्तार अंसारी को जेल से नहीं निकाला गया है. बताया जा रहा है कि मौसम को देखते हुए यह निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.

वहीं जहां पुलिस अधीक्षक बांदा का बयान भी प्रकाशित किया गया है लिखा है कि SP अभिनंदन ने वार्ता के दौरान बताया कि मौसम बहुत खराब है, घना कोहरा है. MP MLA कोर्ट गाजीपुर में है जो कि बांदा से काफी दूर है, इस वजह से रास्ते में किसी भी तरह की समस्या हो सकती है.

अब सवाल यह है कि क्या वाकई इस बार भी मुख्तार अंसारी की पेशी गाजीपुर के एमपी एमएलए कोर्ट में नहीं हो पाएगी तो एक खबर और है उस पर भी नजर डाल लेते हैं।

10 जनवरी 2023 को सुबह 7:17 पर समाचार पत्र हिंदुस्तान के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित खबर के अनुसार पूर्वांचल के मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से गुपचुप जौनपुर शिफ्ट कर दिया गया है। आज गाजीपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी होगी। मुख्तार, उसरी चट्टीकांड में गवाही देंगे। मुख्तार को सोमवार शाम जौनपुर जिला कारागार में लाया गया। वहां से मंगलवार भोर में निर्धारित रूट से कड़ी सुरक्षा में उन्हें गाजीपुर कोर्ट लाया जाएगा।

एमपीएमएलए कोर्ट के जज दुर्गेश पांडेय की कोर्ट में मंगलवार को उसरी चट्टीकांड में सुनवाई होगी। कोर्ट में पहली बार पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी बतौर वादी गवाही देंगे। जज के आदेश पर प्रशासन मुख्तार की फिजिकली गवाही कराएगा। पेशी के लिए कोर्ट का आदेश मिलने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद ने कड़ी सुरक्षा में मुख्तार को गाजीपुर लाने का निर्देश जारी किया। डीएम, एसपी व जेल अफसरों से वार्ता के बाद कोर्ट में मुख्तार को पेश करने पर सहमति बनी। वर्चुअल संवाद में मौसम व सुरक्षा के लिहाज से मुख्तार को एक दिन पहले ही रवाना करने के सुझाव को अधिकारियों ने हरी झंडी दे दी। इसके बाद डीएम-एसपी ने कोर्ट पहुंचकर होमवर्क किया।

विशेष सुरक्षा की मांग पर अर्जेंट सुनवाई से इनकार

हाईकोर्ट ने गाजीपुर अदालत में पेशी के दौरान विशेष सुरक्षा की मांग में दाखिल मुख्तार अंसारी की अर्जी पर अर्जेंट आधार पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। कहा, गाजीपुर की अदालत ने पहले ही मुख्तार की सुरक्षा की मॉनिटरिंग अपर मुख्य सचिव गृह से करने का आदेश दिया है। ऐसे में अलग से कोई आदेश की जरूरत नहीं है। गाजीपुर कोर्ट में मंगलवार को मुख्तार अंसारी की पेशी होनी है। माफिया डॉन बृजेश सिंह को भी कल ही पेश होना है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading