Mahakumbh भगदड़: हादसे की होगी न्यायिक जांच, 25 लाख का मुआवजा

Mahakumbh 2025:  प्रयागराज संगम बीती रात मौनी अमावस्या में स्नान के दौरान भगदड़ मच गई जिसको लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई गई लेकिन अब आधिकारिक आंकड़ा भी सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इस घटना की जांच न्यायिक आयोग करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग से जांच कराने का आदेश दिया है। साथ ही, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने का निर्देश भी दिया है। इस दौरान सीएम योगी भावुक भी हो गए।

एक तरफ जहां कई परिवारों मातम का माहौल है तो वहीं तमाम व्यवस्था के बावजूद घटना होने की वजह से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार को बृहस्पतिवार को प्रयागराज जाने का निर्देश दिया गया है। दोनों अधिकारी घटना के कारणों की समीक्षा करेंगे और अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

अधिसूचना

इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह दुखद और मर्माहत करने वाली है। उन सभी परिजनों के प्रति हमारी पूरी संवेदना है। हम लोग रात से ही लगातार मेला प्राधिकरण, प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के संपर्क में हैं। फिर भी अन्य जितनी भी व्यवस्थाएं हो सकती थीं, उन सबको वहां तैनात किया गया था।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading