Video: विधायक लिखी BMW कार से भौकाल दिखा रहे थे रईसजादे, पुलिस ने पकड़ा, फिर…

लखनऊ के थाना गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में जनेश्वर मिश्र पार्क पर पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य सड़क पर नियमों की अनदेखी कर रहे उन लोगों को रोकना था, जो गाड़ियों पर हूटर, अनाधिकृत प्लेट या गलत तरीके से प्रभाव दिखाने की कोशिश करते हैं। इसी दौरान एक वाहन पर UP80 लिखवाकर और उस पर विधायक (MLA) का हूटर बजाते हुए कुछ लोग पार्क इलाके में घूमते पाए गए। पुलिस ने उन्हें मौके पर ही रोका और पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई की।

चेकिंग अभियान में कई बड़ी गाड़ियां पकड़ी गईं:
जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास चलाए गए अभियान में पुलिस ने कई गाड़ियों को रोका और उनके कागज चेक किए। अभियान का नेतृत्व थाना गोमती नगर विस्तार के इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी (Sudhir Awasthi) कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी वाहन चालक को नियमों से ऊपर समझने की इजाजत न मिले।

गाड़ी पर UP80 और विधायक हूटर का इस्तेमाल:
चेकिंग के दौरान एक वाहन पर UP80 अंकित था और उसके साथ विधायक हूटर भी लगा हुआ पाया गया। विस्तार पुलिस ने जब गाड़ी रोकी तो वाहन चालक से वाहन से संबंधित कागजात मांगें गए। लेकिन पुलिस के सवालों का जवाब वाहन चालक नहीं दे सका। न ही वह गाड़ी के वैध कागज दिखा पाया और न ही हूटर लगाए जाने का कोई उचित कारण बता पाया।

इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी की सख्त कार्रवाई:
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी (Sudhir Awasthi) ने मौके पर ही मनमानी कर रहे लोगों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क पर भाषा या भौकाल दिखाकर कानून का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने गाड़ी को सीज कर आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रईसजादों का भौकाल नहीं चला:
पुलिस कार्रवाई के दौरान कई ऐसे युवा भी पकड़े गए जो पार्क इलाके में गाड़ियों का तेज हॉर्न बजाते हुए या ऊटपटांग स्टिकर लगाकर भौकाल झाड़ रहे थे। विस्तार पुलिस ने सभी को चेतावनी देते हुए बताया कि नियमों का पालन करना अनिवार्य है और कोई भी व्यक्ति गाड़ी पर ऐसा कुछ नहीं लिख सकता जिससे पहचान या प्रभाव का गलत उपयोग होता हो।

पुलिस के सवालों के जवाब न दे पाए वाहन सवार:
वाहन के चालक ने न तो गाड़ी की आरसी, बीमा और अन्य जरूरी दस्तावेज दिखाए, और न ही गाड़ी पर लगे हूटर और नंबर प्लेट स्टाइल का कोई उचित स्पष्टीकरण दे सका। इसके बाद पुलिस ने नियमों के अनुसार वाहन को सीज कर लिया।



#tag: #Lucknow #GomtiNagar #PoliceAction #TrafficRules

डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading