सीएम योगी की सौगात दी, 15000 से अधिक रोजगार होंगे सृजित



Gorakhur: पूर्वी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में 2,251 करोड़ रुपये की निवेश और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमें मल्टीनेशनल कंपनी कोका कोला के बॉटलिंग प्लांट का भूमि पूजन और टेक्नोप्लास्ट सहित अन्य प्लास्टिक उत्पाद कंपनियों की यूनिटों का लोकार्पण शामिल था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सुरक्षा का माहौल ही निवेश की आधारशिला है।

सीएम योगी ने पूर्व की सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुंडा टैक्स वसूली उनका संस्कार था। उन्होंने कहा कि जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग विकास नहीं करा सकते। आज यूपी में निवेश और रोजगार की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और निजी क्षेत्र में हुए निवेश से 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है।

गीडा की निवेश परियोजनाओं के तहत 40 एकड़ क्षेत्र में कोका कोला (अमृत बॉटलर्स) का बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिसमें 700 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1,200 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा सेक्टर 27 में एपीएल अपोलो ट्यूब्स, ग्रीनटेक भारत प्राइवेट और कपिला कृषि उद्योग जैसी तीन यूनिटों का शिलान्यास भी किया गया। प्लास्टिक पार्क में टेक्नोप्लास्ट, ओमफ्लैक्स इंडस्ट्रीज और गजानन पाली प्लास्ट की तीन यूनिटों का लोकार्पण हुआ, जिससे करीब 517 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीक संस्थान (सीपेट) के स्किल ट्रेनिंग सेंटर और कामन फैसिलिटी सेंटर का शिलान्यास किया। औद्योगिक इकाइयों के अपशिष्ट के उपचार के लिए 199 करोड़ रुपये की लागत से 4 एमएलडी क्षमता वाले कामन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) का भी शिलान्यास किया गया।

सीएम ने 281 करोड़ रुपये की अवस्थापना परियोजनाओं जैसे सड़क, नाली, पुलिया, स्ट्रीट लाइट और विद्युत तंत्र के लोकार्पण और 400 करोड़ रुपये की कालेसर आवासीय योजना के आवंटन पत्र भी वितरित किए। इसके साथ ही धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के निवेशकों को औद्योगिक भूखंडों के वितरण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश और सुरक्षा से खुशहाली और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने हर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर 100 एकड़ में एम्प्लॉयमेंट जोन बनाने और युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा भी की।

इस कार्यक्रम में गोरखपुर के विधायक, महापौर, गीडा बोर्ड के सदस्य और प्रमुख उद्योगपति उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी ने जोर देकर कहा कि सुरक्षित और सुशासित वातावरण ही यूपी को विकसित प्रदेश बनाने की कुंजी है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading