Lucknow: लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन की ओर से आदेश जारी कर अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमएस) की नियुक्ति की गई है। इस बदलाव के तहत लखनऊ से लेकर भदोही तक कई अस्पतालों में वरिष्ठ परामर्शदाताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लखनऊ के महिला चिकित्सालय में नई तैनाती
लखनऊ के वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में डॉ. राजेंद्र प्रसाद को नए सीएमएस के रूप में नियुक्त किया गया है। अब वे इस अस्पताल का प्रशासनिक और चिकित्सकीय संचालन देखेंगे।
बाराबंकी और अंबेडकर नगर में बदलाव
बाराबंकी जिले के 100 बेड संयुक्त चिकित्सालय गौसपुर में डॉ. अजय कुमार सिन्हा को सीएमएस की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अंबेडकर नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉ. पीएन यादव को यह अहम पद सौंपा गया है।
कानपुर, मथुरा और श्रावस्ती में नई नियुक्तियां
कानपुर नगर के एएचएम डफरिन चिकित्सालय में डॉ. मंजू सचान को नए सीएमएस के रूप में तैनात किया गया है। वहीं मथुरा के जिला चिकित्सालय की जिम्मेदारी डॉ. नीरज अग्रवाल को मिली है। इसके अलावा श्रावस्ती के जिला संयुक्त चिकित्सालय का प्रभार अब डॉ. राजपाल सिंह संभालेंगे।
महाराजगंज और इटावा में फेरबदल
महाराजगंज जिले के जिला संयुक्त चिकित्सालय में डॉ. ए.के. द्विवेदी को नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। इटावा के जिला चिकित्सालय में यह जिम्मेदारी डॉ. पारतोष शुक्ला को सौंपी गई है।
भदोही को मिला नया सीएमएस
भदोही जिले के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में डॉ. राम राज को सीएमएस बनाया गया है। इससे अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी अब उनके हाथों में होगी।
वरिष्ठ परामर्शदाताओं को मिली नई जिम्मेदारी
शासन के आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन चिकित्सकों को सीएमएस के पद पर तैनात किया गया है, वे सभी अपने-अपने अस्पतालों में पहले से वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारी भी संभालनी होगी।