मुख्यमंत्री आवास के पास महिला का आत्मदाह प्रयास, हरदोई पुलिस पर गंभीर आरोप



Lucknow। राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हरदोई निवासी रोली देवी ने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। महिला अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ लाई थी और उसने खुद पर डालकर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद आत्मदाह दस्ते ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें बचा लिया और किसी बड़ी घटना को होने से रोक लिया।

रोली देवी का आरोप है कि हरदोई पुलिस उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी उपेक्षा और न्याय न मिलने से परेशान होकर उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने महिला को सुरक्षित हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हरदोई पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।

गौरतलब है कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह का प्रयास हुआ हो। इससे पहले भी कई पीड़ित इसी तरह अपनी आवाज सरकार तक पहुँचाने के लिए इस खतरनाक कदम को उठा चुके हैं। वर्ष 2022 में बाराबंकी की दो सगी बहनों ने इसी स्थान पर आत्मदाह का प्रयास किया था। वहीं 2023 में गोंडा निवासी एक युवक ने जमीन विवाद के मामले में कार्रवाई न होने से आक्रोशित होकर आग लगाने की कोशिश की थी। 2024 में भी प्रयागराज और कानपुर से आई महिलाओं ने मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह कर सुर्खियाँ बटोरी थीं।

इन लगातार हो रही घटनाओं ने एक बार फिर पुलिस कार्यप्रणाली और पीड़ितों की समस्याओं के समाधान में ढिलाई पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading