लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, दो की मौत, कई घायल


Lucknow: राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में आलम (50) और उनकी पत्नी मुन्नी (48) की मौत हो गई, जबकि बेटा इरशाद (20) और पड़ोसी नदीम (17) गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि यह तीन किलोमीटर दूर तक सुनी गई। धमाके से आलम का मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया और आसपास के कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। तीन घरों की दीवारें गिर गईं, जबकि 600 मीटर तक के दायरे में झटके महसूस किए गए। ग्रामीणों का कहना है कि धमाके से ऐसा लगा मानो किसी ने बम से हमला कर दिया हो।

फायर ब्रिगेड को 11:51 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद इंदिरानगर से दो और हजरतगंज व बीकेटी से एक-एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। आग बुझाने के साथ बारूद को गीला करने के लिए लगातार पानी का छिड़काव किया गया। मौके पर एसडीआरएफ, बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम ने मलबे से साक्ष्य जुटाए। टीम को सैकड़ों सुतली बम, कागज और पांच सिलिंडर मिले, जिनमें से एक लीक कर रहा था।

धमाके के दौरान कई परिवार मलबे में दब गए। पड़ोसी हूरजहां और उनका तीन वर्षीय बेटा जियान मलबे से घायल अवस्था में निकाले गए, जबकि ठेकेदार जैद और उनकी पत्नी भी दीवार गिरने से घायल हुए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का मानना है कि आलम बड़े पैमाने पर पटाखे तैयार कर रहा था और रविवार को ऑर्डर की डिलिवरी होनी थी। ट्रायल के दौरान हुए विस्फोट से यह भीषण हादसा हुआ। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading