लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसने की कोशिशें जारी हैं। इसी कड़ी में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की संयुक्त टीम को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी। टीम ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक अफीम तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से 1.5 किलो अफीम बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 21 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी बलीराम यादव के रूप में हुई है।
शहीद एक्सप्रेस में हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन नारकोस’ के तहत हुई। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर टीम ने ट्रेन नंबर 14673 शहीद एक्सप्रेस में जांच शुरू की। अमृतसर जाने वाली इस ट्रेन के एस-4 कोच की सीट नंबर 58 पर बैठे संदिग्ध यात्री बलीराम की तलाशी ली गई। उसके पिट्ठू बैग से दो प्लास्टिक पाउच में भूरा चिपचिपा पदार्थ मिला, जो जांच में अफीम निकला।
नेपाल से अमृतसर तक फैला नेटवर्क
पूछताछ में बलीराम यादव ने कबूल किया कि अफीम उसे मोतिहारी में शंभू नामक नेपाली तस्कर ने दी थी। इसे उसे अमृतसर के जगतार सिंह तक पहुंचाना था। इस डिलीवरी के एवज में बलीराम को 6 हजार रुपये और यात्रा व भोजन का खर्च मिलता था। खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी है।
एनसीबी ने दर्ज किया केस
बरामद अफीम की कीमत लगभग 14 लाख रुपये प्रति किलो है। इस आधार पर जब्त माल का कुल मूल्य 21 लाख रुपये बताया गया। NCB लखनऊ ने NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस कार्रवाई में RPF और NCB की संयुक्त टीमों ने भाग लिया। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।
लखनऊ में पकड़ी गई 21 लाख की अफ़ीम!