लखीमपुर खीरी में सचिव का सुसाइड नोट, सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार का खुलासा


Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ परसपुर किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव अजय कुमार मिश्रा के सुसाइड नोट ने सहकारिता विभाग में फैले भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। सुसाइड नोट में कई अफसरों पर लाखों की वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।


विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक सचिव अजय कुमार मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट में एआर कोऑपरेटिव रजनीश प्रताप सिंह और एडीओ पलिया राहुल सिंह पर वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।


सुसाइड नोट में यह भी लिखा गया है कि एडीसीओ यशवंत सिंह के जरिए सचिवों पर लगातार दबाव बनाया जाता था।
खबर है कि हाल ही में खाद की मारामारी के बीच मध्यकाल में सचिवों के तबादले किए गए, जहाँ जमकर वसूली की गई।
इतना ही नहीं, एक बैंक के अध्यक्ष के इशारे पर पूरा नेटवर्क काम कर रहा था। यह पूरा मामला खाद की कालाबाजारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।


अब बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार सहकारिता विभाग के अफसरों पर लग रहे इन गंभीर आरोपों की जांच कब और कैसे होगी? यदि जिला प्रशासन इस पूरे मामले की गहराई से जांच कराए, तो कई अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं।वहीं शारदा नगर में गोताखोरों द्वारा शारदा नदी में सुसाइड नोट के बाद से अजय कुमार मिश्रा की तलाश की जा रही हैं।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading