(गाजीपुर)। थाना शादियाबाद (Shadiyabad, Ghazipur) क्षेत्र के ग्राम सभा सौरी (Sauri) में उस समय हड़कंप मच गया जब पोखरे में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों ने पहचान की तो पता चला कि यह शव गांव के ही 28 वर्षीय मोनू राजभर पुत्र शिवलाल राजभर का है।
दो दिन पहले घर से निकला था मोनू:
परिजनों के अनुसार मोनू राजभर मजदूरी का कार्य करता था और दो दिन पूर्व काम पर निकला था, लेकिन लौटकर नहीं आया। घरवालों ने काफी खोजबीन की, परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला। उसके बड़े भाई सोनू राजभर और छोटे भाई मनोज राजभर ने बताया कि मोनू परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।
सुबह ग्रामीणों ने देखा शव:
सोमवार सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए पोखरे की ओर गए, तभी पानी में एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जुट गई। शव को बाहर निकाला गया और पहचान मोनू राजभर के रूप में हुई।
परिजनों में कोहराम:
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। मां किशुन देई का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्राम प्रधान ने भी घटना की पुष्टि की और बताया कि पुलिस व प्रशासन को सूचना दे दी गई है।
पुलिस जांच में जुटी:
घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि मौत हादसे से हुई या इसमें कोई अन्य कारण भी जुड़ा है।
#tag: #GhazipurNews #UPNews #Accident
डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।