कासगंज में हड़कंप! गैंगरेप पीड़िता रहस्यमय ढंग से लापता, पुलिस के उड़े होश…

रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी

कासगंज में गैंगरेप पीड़िता के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि जिस पीड़िता के घर पर 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा था, वही युवती रहस्यमय परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई। अब पुलिस की कई टीमें उसे ढूंढने में जुटी हुई हैं।
24 घंटे पुलिस पहरे के बावजूद युवती लापता:
जानकारी के अनुसार, गैंगरेप पीड़िता के घर पर सुरक्षा के मद्देनजर चौबीसों घंटे पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद युवती का इस तरह से गायब हो जाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवती के गायब होने की सूचना मिलते ही जिले के कई थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस:
युवती के गायब होने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह कब और किन परिस्थितियों में घर से बाहर निकली। फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन खोजबीन जारी है।
गैंगरेप मामले से जुड़ा है पूरा घटनाक्रम:
गौरतलब है कि यह वही युवती है, जिसके साथ 10 अप्रैल को कासगंज के हजारा नहर किनारे उसके मंगेतर के साथ घूमने के दौरान दबंगों ने गैंगरेप और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
आरोपियों को कोर्ट से मिली थी जमानत:
इस घटना में गिरफ्तार आरोपियों को 23 अप्रैल को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद पुलिस ने उन पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत भी कार्रवाई की थी। फिलहाल सभी आरोपी जेल से बाहर हैं। इस बीच गैंगरेप पीड़िता के गायब हो जाने से परिजनों में भय और आशंका का माहौल है।
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका:
पीड़िता के परिवार वालों ने उसके लापता होने पर अनहोनी की आशंका जताई है। उनका कहना है कि आरोपियों के बाहर आने के बाद से ही परिवार दहशत में था। अब युवती के अचानक गायब हो जाने से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस की खोज जारी:
फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है। एसपी (SP) के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें आसपास के इलाकों में दबिश दे रही हैं। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।

#Tag: #Kasganj #Crime #RapeCase #Police #UttarPradesh

डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवादाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading