CM योगी की ये कैसी नीति? राधेमोहन सिंह और 12 पुलिसकर्मी!

लगभग 40 वर्षों से खेल सेवा में लगे करमपुर गांव के मेघबरन स्टेडियम की नर्सरी भारतीय हाॅकी की रीढ़ बन गई है। देश में हाॅकी की लगभग हर छोटी-बड़ी टीम में शामिल होकर यहां के खिलाड़ी अपने जनपद व स्टेडियम का नाम रोशन कर रहे हैं। मेघबरन स्टेडियम के प्रबंधक व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में चल रही एफआईएच हाॅकी लीग प्रतियोगिता में शामिल भारतीय हाॅकी टीम के ओलंपियन ललित कुमार उपाध्याय व राजकुमार पाल मेघबरन स्टेडियम की ही देन हैं। इसके अलावा ओमान में चल रही जूनियर एशिया कप प्रतियोगिता में शामिल भारतीय हाॅकी टीम की कप्तानी करमपुर के ही उत्तम सिंह कर रहे हैं।

जबकि उड़ीसा के राउरकेला में चल रही सब जूनियर नेशनल हाकी प्रतियोगिता में शामिल यूपी टीम की कप्तानी करमपुर के अजीत यादव के ही जिम्मे है। इसके अलावा हमारे ही सात और खिलाड़ी यूपी टीम की शान बढ़ा रहे हैं। लखनऊ में चल रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम में मेघबरन के ही 16 बच्चे शामिल हैं।
राधेमोहन सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिनों पूर्व यूपी पुलिस की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में आरक्षी पद पर मेघबरन स्टेडियम के 12 खिलाड़ियों ने नौकरी पाई है। जिनमें 10 पुरुष और 2 महिला आरक्षी हैं।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading