डीएम ने 61 कन्याओं के पांव पखारे

गाजीपुर। नारी का सम्मान और गंगा जमुनी तहजीब का उदाहरण जनपद में देखने को मिला. महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बुधवार को चैत्र नवरात्र पर रायफल क्लब परिसर में 61 कन्याओं का कन्या पूजन किया गया। इनमें दो मुस्लिम कन्याएं भी थीं।

आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएम आर्यका अखौरी ने कन्या पूजन किया। इसके बाद कन्याओं को भोजन कराया गया। कन्याओं को दक्षिणा भी वितरित किया गया। इसके साथ ही साथ प्रत्येक कन्याओं को फल की टोकरी, स्कूल बैग जिसमें कापी, पेंसिल, कलर, रोल, रबर कटर, डेरी मिल्क चाकलेट का पैकेट, लाई, चना, गुड़ भी वितरित किया गया।

कन्या पूजन कार्यक्रम में एडीएम एके सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, जिला मतस्य अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

………….

हसीन अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading