नींद में सफर और अचानक मौत, बस पलटी, मासूम की दर्दनाक मौत!

कानपुर (Kanpur) में मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। दिल्ली (Delhi) से बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) जा रही एक तेज रफ्तार स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 5 साल के मासूम सहित 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 बच्चों समेत 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि मासूम का सिर धड़ से अलग हो गया, वहीं उसकी मां का पैर कट गया, जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। पिता को हल्की चोटें आई हैं, लेकिन बेटे को खोने का गम उन्हें बार-बार तोड़ रहा है।

पिता का दर्द, पोस्टमॉर्टम हाउस में मर्मांतक दृश्य:
घटना के बाद मासूम का पिता अपनी छोटी बच्ची को गोद में लिए अस्पताल में लगातार भटकता रहा। बार-बार वह बेटे को देखने की जिद करता रहा और अंततः जब वह पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा तो बिना सिर वाले शव को देखकर घुटनों के बल गिर पड़ा। वह फूट-फूटकर रोने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, परंतु वह खुद को संभाल नहीं पाया। बार-बार वह बेटे को देखने का प्रयास करता, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाता। वहां मौजूद हर शख्स उसकी चीखें सुनकर अपने आंसू रोक नहीं सका।

एक्सप्रेस-वे पर 50 फीट तक घिसटती रही बस:
घायल यात्रियों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी। अचानक एक तेज झटका लगा और बस अनियंत्रित हो गई। चीख-पुकार के बीच बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra–Lucknow Expressway) पर करीब 50 फीट तक घिसटती चली गई। हादसा रात के समय हुआ, जिससे काफी देर तक किसी को जानकारी नहीं मिली। इसके बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।

सीटों के बीच फंसे यात्री, 100 मीटर तक बिखरे पड़े पार्ट्स:
हादसा इतना भीषण था कि बस के 100 मीटर तक शीशे और पुर्जे बिखरे मिले। अंदर कई यात्री सीटों के बीच बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस को सीटें काटकर घायलों को निकालना पड़ा। हर तरफ खून और घायल यात्री पड़े हुए थे, जिससे घटना की भयावहता साफ दिखाई देती थी।

डिवाइडर से टकराकर पलटी बस:
यह हादसा कानपुर के अरौल (Araul) थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। बस (BR21P9389) आनंद विहार (Anand Vihar), दिल्ली से सिवान जा रही थी। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। घटना सुबह लगभग 3:20 बजे हुई, जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। तेज रफ्तार स्लीपर बस पहले डिवाइडर पर चढ़ी और फिर पलटकर कई मीटर तक घिसटती चली गई। बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया, जिससे कई यात्री अंदर ही फंस गए।


#tag: #KanpurAccident #SleeperBusCrash #ExpresswayIncident

डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवाददाता/मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading