लखनऊ (Lucknow) स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान (Kalyan Singh Cancer Institute) में विश्व एनेस्थीसिया दिवस (World Anaesthesia Day) के अवसर पर आज एनेस्थीसिया विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभागाध्यक्ष डॉ. मो. आशिम रशीद के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य एनेस्थीसिया के क्षेत्र में नई तकनीकों और ज्ञान का आदान-प्रदान करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उपस्थित अधिकारी:
इस विशेष अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी. भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ डीन प्रो. सबुही कुरैशी, रजिस्ट्रार डॉ. आयुष लोहिया, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वरुण विजय, डॉ. इंदूबाला, डॉ. रूचि, डॉ. अर्चना एवं डॉ. सहगुफ्ता सहित एनेस्थीसिया विभाग के सभी रेजिडेंट्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और आयोजन की सराहना की।
हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का आयोजन:
कार्यक्रम के अंतर्गत “हैंड्स-ऑन वर्कशॉप ऑन एयरवे मैनेजमेंट” (Hands-on Workshop on Airway Management) का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में फैकल्टी एवं सीनियर रेजिडेंट्स ने भाग लेकर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रतिभागियों को एनेस्थीसिया के दौरान मरीजों के वायुमार्ग (Airway) प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह:
वर्कशॉप के साथ-साथ जूनियर रेजिडेंट्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने इसमें उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रश्नोत्तरी का उद्देश्य एनेस्थीसिया से जुड़ी जानकारी को और गहराई से समझना तथा स्टाफ के बीच जागरूकता बढ़ाना था। विजेताओं को प्रोत्साहन के लिए विशेष प्रशंसा प्रदान की गई।
ज्ञान और दक्षता बढ़ाने का प्रयास:
कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा कर्मियों के ज्ञान और कौशल को सुदृढ़ करना था ताकि मरीजों को बेहतर और सुरक्षित चिकित्सा सेवाएं दी जा सकें। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. मो. आशिम रशीद ने कहा कि एनेस्थीसिया चिकित्सा जगत का अत्यंत महत्वपूर्ण हिस्सा है और इस क्षेत्र में लगातार नई तकनीकों को अपनाना आवश्यक है। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रखने पर बल दिया।
#tag: #WorldAnaesthesiaDay
डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवाददाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।