सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट/गाज़ीपुर। जमानियां में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य  की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसमे कुल 165 आवेदन पत्र प्राप्त हुये तथा मौके पर 05 का निस्तारण किया गया। इस दिवस में सातो तहसीलो की सूचना अनुसार 671 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 24 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमे सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 140 आवेदन पत्रो में 03 का निस्तारण, सेवराई मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 38 आवेदन पत्र
प्राप्त हुए जिसमें निस्तारण शून्य रहा और जखनियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 78
आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 02 का मौके पर निस्तारण एवं कासिमाबाद तहसील में 50 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 06 आवेदन पत्र का निस्तारण किया गया आदि ऐसे ही और भी तहसीलो का निस्तारण हुआ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में समाज कल्याण, पी डब्ल्यू डी, प्रोवेशन, नलकूप विभाग, विद्युत, पशुचिकित्सा, स्वास्थ्य, पुलिस प्रकरण, सिचाई, वन विभाग, चकबन्दी एवं अन्य विभागो से सम्बन्धित शिकायत पत्र प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतो को स्थलीय निरीक्षण करते हुए तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता,क्षेत्राधिकारी जमानियां, मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0 मौर्या, तहसीलदार, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading