योगीबिर बाबा बैरनपुर के वन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

संवाददाता- ज़फर इक़बाल

गाज़ीपुर।  मोहम्मदाबाद के मुरकी खुर्द में अली अहमद के एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित शम्स मॉडल स्कूल मुरकी खुर्द के तत्वधान में स्वर्गीय लखीचंद प्रसाद कैसेरा क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ब्रस्पतिवार योगीबिर बाबा बैरनपुर के वन में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सीओ मोहम्मदाबाद के विनय गौतम एवं इसलाहे माशरा समिति गाजीपुर, बलिया, रोहतास, बक्सर के अध्यक्ष हाजी अब्दुल कलाम के कमलों द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आस्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनय गौतम ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल जिंदगी को संवारने में अहम भूमिका निभाती है! युवाओं के लिए शिक्षा के साथ खेल को हमेशा सर्वप्रथम रखना चाहिए। क्योंकि यहां पर धर्म से लेकर भाषा तक की बाधाएं खत्म हो जाती है और जीत अपना पहला मकसद बन जाता है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने बच्चों से संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी जिंदगी का मकसद बनाना चाहिए। बिना मकसद की जिंदगी नाकाम हो जाती है। फजूल खर्ची, फजूल बाते एवं फजूल समय बिताना, दीमक की तरह जिंदगी को चाट जाती है। इससे बच्चों बच्चियों को बचना चाहिए।

आज के दौर में मोबाइल जितना फायदेमंद बन गया है। उससे कहीं अधिक घातक भी बन गया है। बसरते मोबाइल आप प्रयोग कैसे करते है। इस अवसर पर पूर्व सूबेदार मेजर सिविल इंजीनियर पारसनाथ यादव, पूर्व इंस्पेक्टर मोइनुद्दीन खान, मास्टर खेलकूद प्रतियोगिता के नेशनल खिलाड़ी राम अवध राम, अखिलेश खरवार, डॉ श्रीभगवान राय, नूरूलहक खान, डॉ० विंध्याचल सिंह कुशवाहा, डॉ० रामप्रकाश कुशवाहा, एडवोकेट समता बिंद ने अपना कीमती विचार प्रकट किया। इस अवसर पर कारी तलहा नजीर, इश्तियाक खान उर्फ भोला, मुस्ताक खान, हसनैन खान, श्री भगवान ठाकुर, अजय यादव, निखिल यादव, गयासुद्दीन खान, अशफाक खान, फेकन खान, एजाज अहमद खान, जब्बार खान, यूनुस खान आनंद कुमार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। शम्स मॉडल स्कूल प्रिंसिपल राजदा खातून, अध्यक्षता राजेश कुमार कसेरा तथा संचालन जय प्रकाश प्रजापति व अयोजकर्ता सारा जावेद ने किया।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading