संवाददाता: सऊद अंसारी
गाजीपुर। भारत विविधताओं का देश है हमारे देश में हर दूसरा व्यक्ति दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है ऐसी मान्यता है लेकिन कभी-कभी इन मान्यताओं को सच कर दिखाते हैं हमारे देश की वह युवा जिनमें जज्बा है अपने समाज को आगे ले जाने का अपने समाज के आखिरी व्यक्ति की मदद करने का।
इसी क्रम में रविवार को रौजा ओवरब्रिज के नीचे शहर के युवकों द्वारा गरीब परिवारों में कपड़ा वितरण किया गया और गरीब व जरुरतमंद लोगों की सहायता करने की हिदायत दी । इस अवसर पर विपुल , राजा तिवारी , साकिब खान , शरफुद्दीन मौजूद रहे ।
आपको बता दें की जानकारी के अनुसार वितरण में मौजूद इंजीनियरिंग के छात्र राजा तिवारी पहले भी कई बार गरीबों की मदद कर चुके हैं । कोरोना काल में भी काफी सक्रिय रहे।