संवाददाता सऊद अंसारी
गाजीपुर। भोजपुरी सिंगर एक्टर राजा बिहारी को सनातन सेना का उड़ीसा में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि राजा बिहारी एक गायक हैं साथ में समाज सेवा का भी कार्य करते हैं जिनका बहुत सारे गाने हिट है, जैसे पगली बुलाती है जाने का नहीं, अंगूरी में अंगूठी बा, सगाई के ऐसे बहुत से भक्ति सॉन्ग भी हैं जो टीवी चैनल पर देखने को मिलते हैं। इस ख़बर से भोजपुरी इंडस्ट्री खुशी का माहौल है।