संवाददाता: हसीन अंसारी
ग़ाज़ीपुर। आज दिनांक 07.01.2021 को विजिलेंस प्रभारी एके सिंह एव सहायक अभियंता शिवम राय के नेतृत्व में शहर में हाईलाइन लास टाउन फीडर टाउन नम्बर दो व सब्जी मंडी फीडर पर मोहल्ला रौज़ा,मिश्राबाजार, सकलेनाबाद, गोरा बाजार में कुल 75 लोगो को चेक किया गया जिसमें विद्युत चोरी करने वालों व बकायेदारों के प्रतिष्ठानों पर तबातोड़ छापा मारकर 35 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई गई तथा 40 लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर यथासंभव निस्तारण कराया गया। वही सहायक अभियंता शिवम राय एव बिजिलेंस प्रभारी एके सिंह ने जनता से अपील किया कि जिनके ऊपर बिजली का बिल बकाया है वे लोग जमा कर दें और जो लोग विजली चोरी कर रहे हैं वे लोग कनेक्शन जल्द से जल्द प्राप्त कर लें नहीं तो कभी भी समय छापेमारी करके त्वारित विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग टीम में मुख्य रूप से विजिलेंस जेई पंकज चौहान, अवर अभियंता अविनाश सिंह,रोहित कुमार,विनय तिवारी,हेड कांस्टेबल श्रीप्रकाश, कांस्टेबल प्रमोद कुमार चौबे,कांस्टेबल मंगला प्रसाद, कांस्टेबल सुमित कुमार,एवं समस्त डिस्कनेक्शन टीम एव मीटर रीडर, संविदा कर्मी लोग मौजूद रहे।