सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार को राजधानी लखनऊ के डीएवी कॉलेज (DAV College) में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गुरु नानक देव जी के सम्मान में अपना शीश नवाया और उनके दर्शन किए। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Gurudwara Committee) की ओर से मुख्यमंत्री का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। समारोह का माहौल श्रद्धा और भक्ति से भरा रहा।
गुरु नानक देव जी के आदर्श आज भी प्रासंगिक:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु नानक देव जी भारत के एक उच्च कोटि के आध्यात्मिक महापुरुष थे, जिन्होंने लगभग 500 वर्ष पूर्व समाज के संगठन, समानता और सेवा का जो संदेश दिया था, वही आज भारत की सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्था की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने जाति, धर्म और पंथ से ऊपर उठकर मानवता की सेवा का जो मार्ग दिखाया, वह हर युग में प्रासंगिक रहेगा।
आक्रांताओं के दौर में भी दिया साहस का संदेश:
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उस समय जब देश बाबर (Babar) जैसे विदेशी आक्रांताओं की बर्बरता झेल रहा था, मंदिरों को तोड़ा जा रहा था और आस्था पर प्रहार किए जा रहे थे, तब भी गुरु नानक देव जी निर्भय होकर समाज को मार्गदर्शन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने समाज को एकजुटता, समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने यह सिखाया कि सबको मिल-बांटकर रहना चाहिए, गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता करना ही सच्ची सेवा है।
भारत की संत परंपरा ने बचाई राष्ट्र की आत्मा:
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन इस बात का प्रमाण है कि भारत संतों और महापुरुषों की उस परंपरा का देश है जिसने हर संकट के समय राष्ट्र की आत्मा को जीवित रखा। उन्होंने कहा कि जब विदेशी आक्रांताओं के सामने कई राजा-रजवाड़े झुक गए थे, तब गुरु नानक देव जी ने बाबर को ‘जाबर’ यानी जल्लाद कहने का साहस दिखाया। यही भारत की संत परंपरा की शक्ति और आध्यात्मिकता की पहचान है।
धर्म और समाज के लिए प्रेरणास्रोत:
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन सेवा, समर्पण और सत्य की मिसाल है। उन्होंने बताया कि गुरु जी का दिया गया संदेश आज भी लोगों को धर्म, समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। उनके आदर्शों को अपनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
#Tag: #GuruNanakDev #YogiAdityanath #Lucknow #DAVCollege
डिस्क्लेमर: यह खबर स्थानीय संवाददाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है।