पहले तमंचा सटाया, फिर पेशाब पिलाया…

त्तर प्रदेश के गोंडा से गुंडागर्दी की खबर सामने आई है जहां एक युवक के साथ पहले दबंगों ने मारपीट की और फिर उसे पेशाब पीने तक के लिए मजबूर कर दिया. इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया था जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर राज्य में पुलिस के रवैए और योगी सरकार के दावों पर सवाल उठने लगे हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर में अपराधियों का बोलबाला देखने को मिला है. गुंडो ने फिल्मी स्टाइल में देसी पिस्टल लहराते हुए एक युवक के साथ मारपीट की और फिर उसे पेशाब पीने तक पर मजबूर कर दिया है. खास बात यह है कि इसका वीडियो भी बनाया गया. जानकारी के मुताबिक यह घटना 31 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे की है. इस दौरान गुंडों के मन में पुलिस का कोई भय नहीं दिखा. पीड़ित आईटीआई का छात्र बताया जा रहा है.

इस मामले में पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा चुका है. पुलिस ने बताया है कि वह कट्टा मिलने को लेकर युवक को जेल भेज चुकी है. पुलिस ने बताया है कि इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद ही पुलिस की सर्वेलांस टीम ने युवक के साथ मारपीट व अमानवीय कृत्य करने वाले वाले 8 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. अहम बात यह है कि पुलिस की कार्रवाई 6 दिन के बाद हुई है जिसने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading