राम-सुग्रीव मित्रता लीला में बरसे विकास के वादे

रिपोर्ट: जफर इकबाल



Ghazipur: सेवराई/भदौरा। दिलदारनगर क्षेत्र के उसीया गांव में राघवेंद्र रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला के सातवें दिन का शुभारंभ समाजसेवी इमरान खान ने फीता काटकर किया। मंच पर पहुंचकर उन्होंने न केवल कार्यक्रम का उद्घाटन किया बल्कि गाँववासियों के लिए विकास की सौगातों का ऐलान भी किया।

श्मशान और कब्रिस्तान के लिए जमीन का वादा

इमरान खान ने कहा कि यदि गाँव की जनता का प्यार और आशीर्वाद मिला तो श्मशान घाट के लिए 5 मंडा और रामलीला मैदान के लिए 10 मंडा जमीन अपने फंड से देंगे। इसके साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का भी वादा किया ताकि आपात स्थिति में गाँववासियों को त्वरित सुविधा मिल सके।

विकास ही लक्ष्य

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गाँव में भले ही अलग-अलग समाज और धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन सभी का उद्देश्य एक ही होना चाहिए—गाँव का विकास और सबका विकास। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वे बचपन से ही यहाँ आते रहे हैं और रामलीला देखते रहे हैं।

पहले भी किए कई कार्य

इमरान खान ने इस दौरान गाँव में पहले से हो चुके कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि गाँव में सीसी कैमरा, खड़ंजा और अन्य कई विकास कार्य पहले ही पूरे कराए जा चुके हैं। उनका कहना था कि यदि जनता का सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा तो गाँव का चहुँमुखी विकास संभव होगा।

समिति ने जताया आभार

रामलीला आयोजन के दौरान संचालक अच्छे लाल राय ने समिति की ओर से इमरान खान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गाँव के विकास के लिए समाजसेवी की यह पहल सराहनीय है और इससे जनता का उत्साह बढ़ा है।

Leave a Reply

Discover more from Apna Bharat Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading