गाजीपुर। जनपद में शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित जनपद स्तरीय बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सामान्य ज्ञान, गणित एवं तार्किक, चित्रकला तथा निबंध विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। यह प्रतियोगिता वेलफेयर क्लब गाजीपुर (Welfare Club Ghazipur) के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें जिले भर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। परीक्षा का आयोजन जनपद के कुल नौ परीक्षा केंद्रों पर किया गया, जहां अनुशासन और पारदर्शिता के साथ परीक्षा प्रक्रिया पूरी की गई।

प्रतियोगिता का उद्देश्य और आयोजन:
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में तार्किक सोच, सामान्य ज्ञान और रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना रहा। विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग विषयों में भाग लेकर अपनी तैयारी और प्रतिभा को प्रस्तुत किया। आयोजन के दौरान सभी केंद्रों पर समयबद्धता और नियमों का पालन सुनिश्चित किया गया, जिससे परीक्षा प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ी।

सदर और नंदगंज क्षेत्र के केंद्र:
गाजीपुर सदर (Ghazipur Sadar) क्षेत्र में रामदूत इंटरनेशनल स्कूल (Ramdoot International School) को मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया। केंद्र व्यवस्थापक सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार कुल 1430 पंजीकृत प्रतियोगियों में से 80 प्रतिभागी अनुपस्थित रहे। नंदगंज (Nandganj) क्षेत्र स्थित रेनबो मॉडर्न स्कूल (Rainbow Modern School) में केंद्र व्यवस्थापक नौशाद अहमद ने बताया कि 360 पंजीकृत प्रतियोगियों में से 26 परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।

सैदपुर और भांवरकोल के केंद्र:
सैदपुर (Saidpur) क्षेत्र के एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर (Eduren Global School Devchandpur) में आयोजित परीक्षा के संबंध में केंद्र प्रभारी डॉ. जितेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि 580 पंजीकृत प्रतियोगियों में से मात्र 04 अनुपस्थित रहे। वहीं मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल (Martins Children Academy Bhawarkol) में केंद्र व्यवस्थापक सैफ अंसारी के अनुसार सभी 130 प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित रहे, जिससे केंद्र पर शत-प्रतिशत सहभागिता दर्ज की गई।

अन्य परीक्षा केंद्रों की स्थिति:
चंदनी पब्लिक स्कूल (Chandni Public School) में केंद्र व्यवस्थापक नूर अफसा ने बताया कि 240 पंजीकृत प्रतियोगियों में से केवल 04 अनुपस्थित रहे। राहुल सांकृत्यायन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसपुर (Rahul Sankrityayan Higher Secondary School Gauspur) में व्यवस्थापक मो. शाहिद के अनुसार 150 में से 15 प्रतियोगी अनुपस्थित रहे। ओम साईं पब्लिक स्कूल (Om Sai Public School) में केंद्र प्रभारी सत्यदेव दूबे ने जानकारी दी कि 450 पंजीकृत प्रतियोगियों में से 22 परीक्षा में शामिल नहीं हो सके।

लावा नेवादा और दिलदारनगर केंद्र:
एस.एस. पब्लिक स्कूल, लावा नेवादा (S.S. Public School Lava Nevada) में केंद्र व्यवस्थापक अजय यादव के अनुसार सभी 195 प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हुए। कुश बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दिलदारनगर (Kush Balika Higher Secondary School Dildarnagar) में केंद्र व्यवस्थापक रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि 373 पंजीकृत प्रतियोगियों में से 12 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा संचालन और सहयोग:
परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए पीजी कॉलेज टेरी (PG College Teri) के चयनित एवं प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात किया गया था। इनके कार्यों के संचालन में ग्रुप लीडर रुक्मिणी सिंह और राकेश कुमार मौर्य का विशेष सहयोग रहा, जिसे आयोजकों ने सराहा।
आयोजन की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था:
क्लब संरक्षक धीरेन्द्र त्रिपाठी और क्लब अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रतियोगिता का सफल आयोजन सुनिश्चित किया गया। इसके अतिरिक्त पवन पांडे, प्रतीक यादव तथा सोनी यादव को प्रेक्षक के रूप में नामित किया गया था, जिन्होंने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा, जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सकी।
Disclaimer:
यह खबर स्थानीय संवाददाता/मीडिया प्लेटफार्म या अन्य द्वारा प्राप्त की गई सूचना पर आधारित है। यदि कोई आपत्ति है या खबर से संबंधित कोई सूचना देने या अपना पक्ष रखने के लिए हमें ईमेल करें: apnabharattimes@gmail.com।
#Ghazipur #WelfareClub #Examination #Students #Education